एमएसएमई अपनी वेब साइट और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री काश्यप ने लघु उद्यमियों के बीच परिचर्चा में शामिल हुए
उज्जैन- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप और युवा
उद्यमी मंच के बीच शनिवार को होटल रूद्राक्ष में हुई स्टेकहोल्डर बैठक में जमीन बैंक की उपलब्धता,
उद्योग और मेटल क्लस्टर के प्रस्ताव पर परिचर्चा हुई। इस अवसर पर मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि
एमएसएमई अपनी वेबसाइट और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्टार्टअप
भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उन्हें सहायता प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। इसके साथ ही मंत्री
श्री काश्यप ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और उन्हें जीवनोपार्जन और समर्थन प्रदान करने के
लिए साझा सुविधाएं प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना
हमारी प्राथमिकता है और हम उन्हें हर संभव समर्थन प्रदान करेंगे। परिचर्चा के पूर्व उद्यमियों ने अपने-
अपने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी से अवगत कराया।
मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि युवा उद्यमी आपसी समन्वय एवं लघु, सूक्ष्म उद्यमी निरन्तर आपस
में चर्चा करना आवश्यक है। आज की परिचर्चा प्रशंसनीय है और अच्छा प्रयास है। लघु उद्यमी भारत की
आत्मा है। पुराने जमाने में कुछ न कुछ समाज के बीच छोटे-मोटे उद्यमी अपना व्यवसाय करते थे। हमारे
मन में नकारात्मक भाव न हो। सबके मन में सकारात्मकता का भाव होना चाहिये। उद्यमिता कैसे बढ़े, यह
हमें प्रयास करना चाहिये। उज्जैन हीं नहीं प्रदेश के युवाओं को लघु उद्यमी आदि के क्षेत्र में आगे आना
चाहिये। ज्यादा से ज्यादा युवा उद्यमी बनें। सरकार भी नये युवाओं को उद्यमी बनाने का ध्येय है। प्रदेश
के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की पहल पर संभाग स्तरीय रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव आयोजित की जा रही
है। सर्वप्रथम उज्जैन से इसकी शुरूआत हुई। एमपी एमएसएमई पोर्टल को अपग्रेड किया जा रहा है। लैण्ड
बैंक के सुझाव पर परीक्षण कर जो भी संभावना होगी, उसे सरकार दुरूस्त करेगी। परिचर्चा के दौरान उज्जैन
के लघु उद्यमी एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री अतुल वाजपेयी आदि उपस्थित थे।