top header advertisement
Home - उज्जैन << गोवत्श द्वादशी के अवसर पर महापौर ने किया गाय बछड़े का पूजन

गोवत्श द्वादशी के अवसर पर महापौर ने किया गाय बछड़े का पूजन


उज्जैन- गोवत्श द्वादशी ब्रज बारास के अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल ने कपिल गौशाला पहुंचकर गाय बछड़े को गुड खिलाकर पूजन किया एवम् गौवंश के लिए 30 काऊ बेड गौशाला के महाराजश्रीअच्युतानंद जी को प्रदान किए। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश शर्मा, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।

Leave a reply