महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान
उज्जैन- नगर निगम मे दीर्घ एवं गौरवशाली सेवाकाल पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचरियों का सम्मान समारोह गुरूवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, नेताप्रतिपक्ष श्री रवि राय, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री अर्पित दुबे, श्रीमती लीला वर्मा की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
उपस्थित अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, श्री उमाशंकर मिश्र उप राजस्व निरीक्षक सम्पत्तिकर विभाग, श्री मोहन पिता नाहर श्रमिक सम्पवेल विभाग, श्री प्ृथ्वीराज पिता सिद्धेश्वर बागवान पी. एच. ई. विभाग, श्री कैलाश पिता रामचंद्र दुबे फि. अ. म.े ग्रे. 03 पी. एच. ई., श्री कचरूलाल जस्सु जी, मीटर रीडर, पीएचई उज्जैन नगर पालिक निगम का शाल, श्रीफल, प्रशस्ती पत्र एवं गीता जी भेंट कर सम्मान किया गया।
इस दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री प्रेम कुमार सुमन, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्री तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती पुजा गोयल, कर्मचारी संघ के श्री रमेश रघुवंशी, वेद्य पवन व्यास, श्री रमेश चन्द्र निगम, पार्षद प्रतिनिधि श्री परमानंद मालवीय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।