वार्ड क्र. 43 में आयोजित जनसंवाद शिविर में निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने दी वल्लभ नगर में सड़क निर्माण कार्य की सौगात
उज्जैन- मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशा अनुरूप उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षैत्र अन्तर्गत वार्ड क्र. 43 में शुक्रवार को जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया। जहां रहवासियों द्वारा निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव को अपनी समस्याएं बताई गई। तथा प्राप्त शिकायत के क्रम में निगम अध्यक्ष द्वारा संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु कहा गया। वल्लभनगर के निवासियों द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों से वल्लभनगर क्षेत्र में सीमेंट कांक्रीट रोड नहीं है जिससे काफी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है,उक्त समस्या के समाधान हेतु निगम अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए रहवासियों को बताया गया की नगर निगम द्वारा राशि रुपए 13 लाख रुपए की लागत से नवीन सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण किया जाएगा वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है शीघ्र ही कार्य का भूमि पूजन करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। शुक्रवार को वार्ड क्र. 43 स्थित संत बालिनाथ सामुदायिक भवन में जनसंवाद शिविर का आयोजन निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव,अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, क्षैत्रीय पार्षद श्रीमती सुरभि सुनील चावंड, एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, भाजपा के महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्रीमती को पूजा गोयल, झोनल अधिकारी श्री जितेंद्र श्रीवास्तव, की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर सर्वश्री प्रभुलाल जाटवा,श्री महेश खंडेलवाल, श्रीमती मधु कोठारी,श्रीमती मंजुला जी,कांता दीदी के साथ ही क्षेत्र के रहवासीगण उपस्थित रहें।