top header advertisement
Home - उज्जैन << एमपी सीनियर वुमेन चेस कॉम्पिटिशन का आयोजन

एमपी सीनियर वुमेन चेस कॉम्पिटिशन का आयोजन


उज्जैन - उज्जयिनी जिला शतरंज संघ और मध्यप्रदेश शतरंज एडहॉक कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में म.प्र. सीनियर वुमेन चेस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। शनिवार को भारतीय ज्ञानपीठ परिसर में आयोजित स्पर्धा की शुरूआत भारतीय ज्ञानपीठ संस्था निदेशिका अमृता कुलश्रेष्ठ और भारतीय कॉलेज की प्राचार्या नीलम माहाणिक की उपस्थिति में की गई। अतिथि द्वय ने खिलाडियों को प्रेरक उद्बोधन देते हुए खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
एक्सटेंशन.........
प्रदेश स्तरीय इस स्पर्धा में 7 वर्ष से 60 वर्ष उम्र तक की 33 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। चीफ आर्बिटर एफए कंचना चौधरी ने बताया कि यहां आयोजित स्पर्धा के टॉप 4 विजेता अक्टोबर में होने वाली नेशनल स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। दो दिवसीय स्पर्धा में 5 राउंड में होंगे। स्पर्धा में टॉप 10 प्लेयर्स को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा और अंडर 7, अंडर 11, अंडर 15 एवं मॉम कैटेगरी टॉप 3 प्लेयर्स को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पोएट्री कॉम्पिटिशन भी रखा है, जिसमें चेस पर लिखि गई 3 उत्कृष्ट रचनाओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
बाइट - 
भारतीय ज्ञानपीठ परिसर में आयोजित स्पर्धा में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री संदीप कुलश्रेष्ठ और सचिव श्री महावीर जैन ने बताया कि ये आयोजन टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. ए.के पाल, डॉ. रवि गोयल के मार्गदर्शन में हुआ। प्रतियोगिता का फायनल राउंड 1 सितंबर रविवार को आयोजित होगा और उसी दिन स्पर्धा का विधिवत समापन भी किया जाएगा।

Leave a reply