top header advertisement
Home - उज्जैन << लेट आने का कारण पूछने पर पत्नी को बेरहमी से पीटा

लेट आने का कारण पूछने पर पत्नी को बेरहमी से पीटा


 

उज्जैन। आरडी गार्डी अस्पताल के पास रहने वाली महिला को उसके पति से लेट आने का कारण पूछना महंगा पड़ गया। पति ने उसे पीटकर घायल कर दिया। परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। पूजा पति मेहरबान 25 वर्ष निवासी सांदीपनि कॉलेज के पास आगर रोड़ ने बताया कि उसका पति मेहरबान रात में शराब पीेकर देर से घर लौटा था। पति से देरी से आने का कारण पूछा तो उसने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की नीयत से गला दबाया। परिजनों ने मेहरबान के चंगुल से छुड़ाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पूजा ने बताया कि उसकी 20 वर्ष पहले शादी हुई थी और 2 बच्चे हैं

Leave a reply