पेयजल समस्या खत्म, गंभीर डैम फुल
पिछले एक हफ्ते में इंदौर देवास और उज्जैन के आसपास क्षेत्रों में बारिश से उज्जैन का गंभीर डैम पूरा भर चुका है। देश भर में हुई बारिश के बाद भी अगस्त महीना आधा निकल जाने के तक गंभीर डैम आधा भी नहीं बाहर पाया था।
शनिवार को यशवंत सागर डैम इंदौर से लगातार हो रही पानी के आवक से गंभीर डैम अपनी क्षमता 2250 MCFT तक फुल हो चुका है। पानी की आवक लगातार होने के कारण गंभीर डैम का एक गेट को 25 मीटर तक खोल दिया गया है, जिससे गंभीर नदी में भी पानी आगे की और तेजी से बढ़ने लगा है। उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि अभी पानी की आवक बनी हुई है। इसके कारण शाम तक पानी ज्यादा बढ़ा, तो संभवत: एक गेट और खोलना पड़ सकता है।