नाबालिक बालिका के साथ अनैतिक कार्य करने वाले आरोपी को बड़नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
थाना बड़नगर पर रिपोर्ट की गई थी कि आरोपी द्वारा मेरे के साथ डरा धमका कर उसके मेरे घर पर दुष्कर्म किया था जिस पर थाना बड़नगर पर अप क्रमांक 406/24 धारा 63 (d) (vi),64,78(1)(i),78(2),351(3), 332 (b) बीएनएस व पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। के दौराने विवेचना दिनांक 30.08.2024 आरोपी भारत उर्फ भरत पिता मदनलाल उम्र 23 साल निवासी ग्राम बिलवानिया को बड़नगर खाचरौद रोड़ हनुमान फंटा से गिरफ्तार किया गया व आरोपी को माननीय न्यायालय बड़नगर के समक्ष पेश किया गया ,जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक पाटीदार, उनि प्रीतिसिंह चौहान, प्र.आर हेमराज खरे, आर मुकेश नागर, म. आर ज्योति हाड़ा व सैनिक भुपेन्द्र बैरागी की सराहनीय भुमिका रही ।