उज्जैन पुलिस अस्पताओं का सुरक्षा ऑडिट करने पहुंची
चामुंडा माता मंदिर के पास गुरुवार दोपहर को दो युवकों ने शराब के लिए रुपए मांगकर अवैध वसूली करते हुए एक युवक को चाकू मार घायल कर दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाल दिया।
थाना कोतवाली पर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह मैं व मेरे साथी चामुंडा माता मन्दिर पर खाना खाने गए थे, वही मुझे नागु एवं सुरेंद्र उर्फ बारिक मिले। उन्होंने मुझसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर अपशब्द कहकर मारपीट की गई। फिर वे जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाना महाकाल व थाना देवास गेट की मदद से आरोपी नागु रेलवे स्टेशन के पास से व मुखबिर सूचना पर दूसरे आरोपी सुरेंद्र उर्फ बारिक को नगर कोट फाजलपुरा से गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के पास घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को दोनों बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाल दिया।