उज्जैन के थाने में पति-पत्नी, बेटे से मारपीट
उज्जैन में एक परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार शाम को, पति धर्मेंद्र, पत्नी और बेटे ने नीलगंगा थाना के टीआई और उनके स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया है।
धर्मेंद्र के मुताबिक, टीआई विवेक कनोड़िया ने उन्हें और उनके परिवार को थाने के पीछे के कमरे में बुलाया। वहां उन्होंने अपशब्द कहे, जिस पर पत्नी ने उन्हें मना किया। इसके बाद टीआई ने धर्मेंद्र, उनकी पत्नी और बेटे की पिटाई कर दी। धर्मेंद्र ने बताया कि थाने का अन्य स्टाफ भी वहां पहुंच गया और उन्होंने भी मारपीट की।
धर्मेंद्र का कहना है कि उन्हें इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उनके कान से खून बहने लगा। बेटे को भी हाथ में चोट आई है, और पत्नी का पैर फैक्चर हो गया है। तीनों को रात में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
टीआई विवेक कनोड़िया ने इन आरोपों का खंडन किया है और किसी भी तरह की मारपीट से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि थाने में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी फुटेज से स्थिति की स्पष्टता हो सकती है।