top header advertisement
Home - उज्जैन << भाटपचलाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करते पाए गए एक आरोपी के विरुद्ध किया आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज।

भाटपचलाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करते पाए गए एक आरोपी के विरुद्ध किया आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज।


मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया, उक्त स्थान पर बताये हुलिये वाले व्यक्ति से पूछताछ करते 5 लीटर शराब कीमती करीब 700 रू की प्राप्त हुई। टीम द्वारा अवैध शराब जप्त की जाकर आरोपी राधेश्याम पिता प्रभुलाल निवासी सुरेल उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 377/24 धारा 49(A)आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर आज दिनांक 30.08.24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपी राधेश्याम पिता प्रभुलाल के विरूद्ध पूर्व में भी थाना भाटपचलाना व थाना खाचरोद के विरुद्ध सार्वजानिक स्थान पर अश्लील कृत्य, अपराधिक धमकी देने, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने व आबकारी अधिनियम के कुल 04 प्रकरण दर्ज़ है।
उक्त सराहनीय़ कार्य में थाना प्रभारी भाटपचलाना निरी आनंद भाबोर, उनि अशोक कुमार बैरागी, प्र. आर 161 राकेश मालवीय, प्र. आर 1335 रामनारायण चौहान, आर 73 नारायण सरा, आर 978 नवीन जादम की मुख्य भूमिका रही।

Leave a reply