सेवानिवृत्त हुए 62 शासकीय कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित
उज्जैन- शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में जुलाई
माह में शासकीय सेवा से निवृत्त हुए विभिन्न विभागों के 62 कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित
किया गया। संभागीय पेंशन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा टैगोर के द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को शाल,
श्रीफल और पुष्पमाला भेंटकर उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी गई। उल्लेखनीय है कि समस्त
कर्मचारियों को पेंशन प्राधिकार-पत्र भी समारोह में ही वितरित किये गये। इस दौरान सहायक संचालक पेंशन
कार्यालय श्री कुनाल खेरड़िया, सुश्री लक्ष्मी परमार, सुश्री गर्विता भिंडे, सहायक पेंशन अधिकारी सुश्री ओमवती
मेहर, सुश्री अर्चना मेदमवार और श्री रवि कलसानिया तथा कर्मचारियों के परिजन मौजूद थे।