चिकित्सा संस्थानों में रात्रिकालीन औचक निरीक्षण किये जायें
उज्जैन- प्रभारी कलेक्टर श्रीमती सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि उनके अधिकार क्षेत्र के
अन्तर्गत आने वाले समस्त चिकित्सा संस्थानों का रात्रिकालीन औचक निरीक्षण किया जाये और वहां सुरक्षा
व्यवस्थाओं की समीक्षा कर शीघ्र-अतिशीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। स्वास्थ्य संस्थाओं के सुरक्षा प्रोटोकॉल,
रिस्पांस प्रोटोकॉल को चेक किया जाये। स्वास्थ्य संस्थानों में आऊटसोर्स के कितने कर्मचारी हैं, उनकी
जानकारी ली जाये। स्वास्थ्य संस्थाओं में रात्रि में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाये।
इसके अलावा स्वास्थ्य संस्थाओं के आसपास अतिक्रमण व असामाजिक तत्वों को हटाये जाने की कार्यवाही
भी की जाये। परिसर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता की जांच की जाये। परिसर में
रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये।