top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले के वरिष्ठ नागरिक अगले सितंबर एवं अक्टूबर माह में काशी, रामेश्वरम तथा मथुरा-वृंदावन के तीर्थ स्थानों पर यात्रा कर सकेगें निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में यात्रियों का चयन कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से किया जायेगा समिति का गठन

जिले के वरिष्ठ नागरिक अगले सितंबर एवं अक्टूबर माह में काशी, रामेश्वरम तथा मथुरा-वृंदावन के तीर्थ स्थानों पर यात्रा कर सकेगें निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में यात्रियों का चयन कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से किया जायेगा समिति का गठन


उज्जैन- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों जिनकी आयु 60 वर्ष या अधिक
आयु के महिला पुरूष जो आयकर दाता नहीं है प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों में से एक या दो तीर्थ
स्थानों की यात्रा सुलभ कराई जाएगी। उज्जैन जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 14 सितंबर को काशी की तीर्थ यात्रा

के लिए यात्रा प्रारंभ होगी और यात्रीगण की वापसी 19 सितंबर को होगी। जिला पंचायत में 6 सितम्बर को काशी की
यात्रा के लिये निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में यात्रियों का चयन कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से
किया जायेगा। साथ ही निर्धारित कोटे से 10 प्रतिशत अतिरिक्त तीर्थ यात्रियों की सूची भी तैयार की जायेगी। लॉटरी
की कार्यवाही सारणी अनुसार शाम 4 बजे ई-दक्ष केन्द्र जिला पंचायत उज्जैन में सम्पन्न की जायेगी। पारदर्शिता की
दृष्टि से उक्त कार्य करने के लिये समिति का गठन किया गया है। जिलें में यात्रीयों का लक्ष्य तीन सौ का है। इसके
लिए वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन पत्र लेने कि अंतिम तिथि 4 सितंबर नियत की गई है। आवेदन पत्रों की लॉटरी की
तिथि 6 सितंबर निर्धारित कि गई है।
अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ने इस सम्बन्ध में पारदर्शिता की दृष्टि से
समिति का गठन किया गया है। इसमें अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के श्री ब्रजेश पटेल, शहरी
विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरूण शर्मा, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ नगर निगम की सहायक
आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल, ई-दक्ष केन्द्र के प्रभारी श्री अंकित सिंह बिसेन एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर श्री राजेन्द्र परमार
समिति में रहेंगे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नॉडल अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह उज्जैन जिलें
के वरिष्ठ नागरिकों को रामेश्वरम की यात्रा उज्जैन से 21 सितंबर को प्रारभ होगी और 26 सितंबर को वापसी होगी।
इस यात्रा में यात्रियों का लक्ष्य 200 रहेगा। इस यात्रा हेतु वरिष्ठ नागरिकों से 11 सितम्बर तक आवेदन पत्र लिए
जायेगे और 13 सितम्बर को शाम 4 बजे जिला पंचायत में लॉटरी की तिथि निर्धारित की गई है। इसी प्रकार उज्जैन
से मथुरा-वृदावन कि यात्रा 29 सितम्बर को प्रारंभ होगी और 2 अक्टूम्बर को यात्रा की वापसी होगी। इस यात्रा में 300
नागरिको का लक्ष्य रखा गया है। इस यात्रा के लिए आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 19 सितम्बर और लॉटरी की अंतिम
तिथि 23 सितम्बर को शाम 4 बजे जिला पंचायत में रहेगी।

Leave a reply