निर्माण श्रमिक पंजीयन मण्डल के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगी
उज्जैन- मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित समस्त
योजनाओं में पारदर्शिता के लिये निर्माण श्रमिक पंजीयन एवं समस्त योजनाओं में हितलाभ के आवेदन
करने की प्रक्रिया मण्डल के पोर्टल labour.mp.gov.in के माध्यम से कर दी गई है। लॉगइन प्रक्रिया के
अन्तर्गत किसी भी आवेदक द्वारा मण्डल के पोर्टल पर स्वयं अथवा किसी कियोस्क की सहायता से पंजीयन
अथवा योजना में हितलाभ के लिये आवेदन कर सकते हैं।
सहायक श्रमायुक्त श्री बीपी सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यवस्था अन्तर्गत
पंजीकृत श्रमिक/हितग्राही की आधार ई-केवायसी कराये जाने के पश्चात ही किसी भी योजना का लाभ प्राप्त
किया जा सकेगा। पंजीकृत श्रमिक हितग्राही के बैंक खाते का आधार से लिंक होना अनिवार्य है। हितग्राही
को योजना अन्तर्गत सहायता राशि का भुगतान सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा ईपीओ जारी कर
डिजिटल साइन के पश्चात हितग्राही के आधार लिंक बैंक खाते में ही प्राप्त होगा।