राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस 10 सितम्बर को
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल द्वारा बताया
गया कि, राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का आयोजन वर्ष मे एक बार किया जाता है जिसमे समस्त विघालयों
एवं आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से 1 से 19 वर्ष के बच्चों किशोर/किशोरियों को एल्बेडाजाल 400 मिली ग्राम
गोली का सेवन कराया जाता है। भारत सरकार के निर्देशानुसार फिक्स डे ट्रेटजी के अंतर्गत इस वर्ष भी
Mass Deworming के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रदेश के साथ साथ जिले उज्जैन मे 10 सितम्बर 2024 को
राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस तथा 13 सितम्बर 24 को मापअप दिवस का आयोजन किया जावेगा! इस
अभियान के अंतर्गत शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओ, आदिवासी, आश्रम शालाओ, प्रायवेट/प्रायवेट
अनुदान प्राप्त शालाओ, केंद्र शासित शालाओं, मदरसों, स्थानीय निकाय की शालाओं, आगनवाड़ी केंद्र तथा
किशोर न्याय अधिनियम 2015 अंतर्गत सचालित चाइल्ड केयर इस्टीटयुट मे 1 से 19 वर्ष आयु के समस्त
बच्चों का कृमिमुक्ति दिवस पर कृमिनाशक किया जायेगा, ताकि मिट्टी जनित कृमि सक्रमण की रोकथाम
की जा सके।