जिला बाल संरक्षण इकाई ने भिक्षावृत्ति करने पर बालकों को समझाईश देकर रेस्क्यू कराया
उज्जैन- जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने जानकारी देते हुए बताया
कि गुरुवार 29 अगस्त को जिला भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान अन्तर्गत महाकाल मन्दिर परिसर में जिला
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास उज्जैन श्री एमए सिद्धिकी के निर्देशन में जिला बाल संरक्षण
इकाई व विशेष किशोर पुलिस इकाई के संयुक्त दल द्वारा भिक्षावृत्ति करने वाले बालकों के परिजनों को
समझाईश दी। इसी क्रम में दो बालिका जो बार-बार तिलक लगाने आ जाती थी, उनके परिजनों को
महाकाल सिक्योरिटी कक्ष में बुलाकर समझाईश दी गई व नोटिस देकर बताया गया कि बालकों से तिलक
लगाकर भिक्षावृत्ति करवाना किशोर न्याय अधिनियम-2015 के तहत अपराध है। इसी दौरान संयुक्त दल
द्वारा महाकाल क्षेत्र से एक बालक को रेस्क्यू कर उसका मेडिकल करवाया। उसके उपरांत बाल कल्याण
समिति उज्जैन को कार्यवाही के लिये उक्त बालक को प्रस्तुत किया। कार्यवाही के दौरान संयुक्त दल के
पदाधिकारी उपस्थित थे।