top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन से वीसी में संभागायुक्त श्री गुप्ता, आईजी श्री सिंह, कलेक्टर श्री सिंह उपस्थित रहे

उज्जैन से वीसी में संभागायुक्त श्री गुप्ता, आईजी श्री सिंह, कलेक्टर श्री सिंह उपस्थित रहे


उज्जैन- मुख्य सचिव ने गत दिवस मंत्रालय वल्लभ भवन में उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विकास
परियोजनाओं, जनहितकारी योजनाओं और स्वास्थ्य-सुरक्षा व्यवस्थाओं की जिले वार वर्चुअल समीक्षा की।
इस अवसर पर उज्जैन से वीसी में संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी
श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एसपी श्री प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती
जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, उपायुक्त राजस्व श्री रंजीत कुमार, उपायुक्त भू-
अभिलेख श्रीमती गरिमा रावत, सीएमएचओ डॉ.अशोक पटेल आदि अधिकारी उपस्थित थे।

       मुख्य सचिव ने मौसमी बीमारियों के दृष्टिगत शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में बीमारियों के उपचार
की व्यवस्थाओं को और मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत शेष बचे
पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाने के निर्देश दिये। यह सुनिश्चित किया जाए कि
सभी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिले।

Leave a reply