सारंगी वादन से आनन्दित हुए छात्र
उज्जैन। स्पिक मैके उज्जैन द्वारा प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद फ़ारुख लतीफ़ खां के कार्यक्रम आयोजित किये गए । सालाना SRF विरासत श्रृखला 2024के अंतर्गत पद्मश्री उस्ताद अब्दुल लतीफ़ खां के पुत्र फ़ारुख लतीफ़ की पहली बैठक प्रातः 8:30 बजे एक्टिव इंग्लिश हाई स्कूल आगर रोड में हुई।जहाँ उन्होंने अपने वादन का आरंभ प्रातः कालीन राग चारुकेशी से किया । पहले विलम्बित लय तथा बाद में द्रुत लय में सारंगी की बारीकियां प्रस्तुत की।यहाँ उन्होंने गदर फिल्म की स्वरचित धुन उड़ जा रे काले कावा... तथा रामायण की चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी ..... भी प्रस्तुत की जिसमें अनेक स्थान पर विद्यार्थियों ने तालियों से दाद दी । अंत में उन्होंने राग खमाज एवं कहरवा ताल में निबंध सारे जहां से अच्छा ......बजाकर उन्होंने युवा छात्र-छात्राओं को देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत स्कूल निर्देशक श्री पंकज भटनागर ने किया। कलाकारों का परिचय स्पीक मेंके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम में फ़ारुख लतीफ़ खां ने उपस्थित छात्रों के प्रश्नों के उत्तर रोचक पूर्ण तरीके से दिए । कार्यक्रम का संचालन छात्रा याशिका प्रजापत ने किया।
उस्ताद फ़ारुख लतीफ़ की दूसरी बैठक 10:30 बजे यंग हेराल्ड हायर सेकेंडरी स्कूल गढ़कालिका रोड में हुई । यहाँ अपने वादन का आरम्भ राग नट भैरवसे किया गया । उसके पश्चात उन्होंने राग देश में वन्देमातरम , राजस्थानी मांड," केसरिया बालम" की सरस प्रस्तुतियां दी , जिससे विद्यार्थी मंत्रमुग्ध हो गए । दोनों स्थानों पर तबले पर संगत अजराड़ा घराने के उस्ताद मोहम्मद आसिफ़ ने बखूबी की । वादन के पश्चात श्री फ़ारुख ने सारंगी वाद्य की बनावट भी समझाई । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सोनाली तबकिरें ने किया।.अंत में आभार स्कूल निदेशक श्री दिनेश भट्ट ने माना । उक्त दोनों बैठकों में विशेष सहयोग संस्कृति मंत्रालय , भारत सरकार तथा एस आर एफ फाउंडेशन द्वारा दिया गया है |
...000...