महाकाल पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करते पाए गए एक आरोपी के विरुद्ध किया आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज।
दिनांक 29.08.24 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की मोहनपुरा पाल रोड पर अवैध रूप से कोई व्यक्ति सफेद बोलेरो में शराब की पेटिया रखकर कही ले जाने की फिराक में है।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में टीम घटित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया, उक्त स्थान पर वाहन क्रमांक MP
-09-BA-4278 दिखाई दी ड्रायवर सीट पर बताये हुलिये वाले व्यक्ति से पूछताछ करते एवम् कार की तलाशी लेते कार की पीछे वाली सीट में 07 पेटी शराब कीमती करीब 38,500 रू की प्राप्त हुई। टीम द्वारा अवैध शराब व वाहन जप्त किया जाकर आरोपी पप्पू पिता भैरुलाल निवासी उज्जैन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 466/24 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।