top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन रेलवे स्टेशन का काम ड्राइंग की वजह से अटका

उज्जैन रेलवे स्टेशन का काम ड्राइंग की वजह से अटका


उज्जैन रेलवे स्टेशन सहित इंदौर, नागदा, खाचरौद आलोट रतलाम मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 माह पहले वर्चुअली जुड़कर भूमि पूजन किया था जिसके बाद उज्जैन को छोड़कर सभी स्टेशनो का कार्य शुरू हो चूका है। उज्जैन रेलवे स्टेशन का कार्य ड्राइंग की वजह से रुक गया है। जबकि आगामी 2028 सिंहस्थ से पहले स्टेशन की सूरत बदलना जरुरी है।

उज्जैन आलोट से सांसद अनिल फिरोजिया ने भी माना है कि उज्जैन रेलवे स्टेशन का कार्य में देरी हुई है। फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन स्टेशन को आगामी दो वर्षों में एयरपोर्ट की तरह भव्य और सुविधाओं से लेस बनाया जाना था लेकिन स्टेशन के प्लान में बदलाव की वजह से देरी हो गई है। सांसद ने कहा कि पूरे जिले के सभी रेलवे स्टेशनों के काम तेजी से चल रहे पहले उज्जैन को त्रिनेत्र के रूप में डवलप करने का विचार था लेकिन कुछ दिक्कत की वजह से निरस्त करना पड़ा अब ,नया प्लान दिया है हमने सहमति दे दी है। प्लान रेलवे बोर्ड में गया है वहां से अप्रूवल होने के बाद जल्द ही कार्य शुरू होगा।

 

Leave a reply