top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर निगम से सेवानिवृत हुए बुजुर्ग की बीती रात हत्या

नगर निगम से सेवानिवृत हुए बुजुर्ग की बीती रात हत्या


उज्जैन के महाकाल थाना अंतर्गत हरसिद्धि मंदिर के पीछे नगर निगम से सेवानिवृत हुए बुजुर्ग की बीती रात हत्या कर दी गई। आसपास के लोगों ने दरवाजा खुला देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने छानबीन की तो मृतक के सिर पर चोंट के निशान नजर आए है।

मनकामनेश्वर मंदिर के पास रहने वाले बुजुर्ग मोहनलाल शर्मा 64 वर्ष का शव अपने ही घर में मिला है। महाकाल थाना टीआई अजय वर्मा ने बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम से सुचना मिली थी कि बुजुर्ग का शव अपने ही घर में पड़ा है। यहाँ आकर देखा बुजुर्ग मोहन लाल की मौत हो चुकी थी। एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करवाई है। पता चला की बुजुर्ग घर में अकेला रहता था उनके सिर पर वार कर हत्या की गई है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि बुजुर्ग के घर बीती रात उसके नाती आए थे। घर का सामान भी बिखरा मिला है। बॉडी को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हत्या की सुचना के बाद आसपास भीड़ एकत्रित हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या में परिवार के करीबी लोगो का हाथ बताया जा रहा है, आरोपी को राजस्थान के निम्बाहेड़ा में सोने के जेवरात के साथ पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

Leave a reply