परीक्षा के 17 दिन पहले खोला प्रश्न पत्र
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के कांस्टीट्यूशनल लॉ ऑफ इंडिया विषय का प्रश्न पत्र परीक्षा के पहले ही आउट हो गया। नीमच के शासकीय कॉलेज में 24 अगस्त को प्रश्र पत्र का लिफाफा खोलकर वितरित भी कर दिया। इसके बाद समझ आया कि जो प्रश्न पत्र वितरित किया है उसकी परीक्षा 10 सितंबर को होना है। मामले में विश्व विद्यालय प्रशासन ने शासकीय कॉलेज के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है। दो सदस्यीय जांच समिति भी बनाई है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान 10 सितंबर को कांस्टीट्यूशनल लॉ आफ इंडिया प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित होना थी। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में लापरवाही के कारण 24 अगस्त को ही इस प्रश्न पत्र का लिफाफा खोलकर विद्यार्थियों को वितरित कर दिया।