top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला तैराकी स्पर्धा निजी पूल में कराई:संभाग के लिए प्रैक्टिस करना है तो पैसे देने होंगे, महापौर बोले- मेरे पास कोई आया नहीं

जिला तैराकी स्पर्धा निजी पूल में कराई:संभाग के लिए प्रैक्टिस करना है तो पैसे देने होंगे, महापौर बोले- मेरे पास कोई आया नहीं


शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय तैराकी स्पर्धा बुधवार को निजी स्कूल के स्वीमिंग पूल में ही कराना पड़ी। स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी सितंबर में संभाग स्तरीय तैराकी स्पर्धा में भाग लेंगे लेकिन इस स्पर्धा के लिए प्रैक्टिस के लिए उन्हें पैसा देकर निजी स्वीमिंग पूल ही जाना होगा, क्योंकि सरकारी पूल तो बंद पड़े हैं।

बुधवार को स्पर्धा कराने आए शिक्षा विभाग व सीएम राइज जालसेवा स्कूल के स्पोटर्स शिक्षक अनिल निकम का भी यही जवाब था कि तैयारी करना है तो वे निजी स्वीमिंग पूल में जाए, इसके सिवाए कोई चारा नहीं है। विकासखंड स्पर्धा में चयनित बच्चों की बुधवार को जिला स्तरीय स्पर्धा हुई, जिसे शिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी पूरालाल शर्मा व अन्य ने कराया। इस स्पर्धा में जीतने वाले खिलाड़ी 15 सितंबर के आसपास होने वाली संभाग स्तरीय स्पर्धा खेलेंगे व जीतने पर प्रदेश व उसके बाद राष्ट्रीय स्पर्धा का हिस्सा बनेंगे लेकिन ये खिलाड़ी इन स्पर्धाओं को जीतने के लिए अपनी नियमित स्वीमिंग की प्रैक्टिस कहां करें, यह दुविधा खिलाड़ियों के सामने बनी हुई है। जिला क्रीड़ा अधिकारी शर्मा ने मंगलवार को ये बात कही थी कि नगर निगम से स्पर्धा के लिए स्वीमिंग पूल को लेकर प्रयास किया था लेकिन मेंटेनेंस को लेकर पूल बंद होना बताया व इस वजह से निजी पूल में स्पर्धा कराना पड़ी।

Leave a reply