गायकों के साथ विधायक डॉ. चौहान ने दी प्रस्तुति
नागदा| पार्श्व गायक मुकेश की 48वीं पुण्यतिथि पर श्रीराम कॉलोनी स्थित आराधना स्वर संगीत संस्था द्वारा स्नेह संस्था के लायंस सभागार में स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, विशेष अतिथि एसडीएम एसएन सोनी, संस्था स्नेह के डायरेक्टर पंकज मारू रहे। संस्थापक विनोद गुप्ता, संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कार्यक्रम में क्षेत्र के गायक कलाकार महेश खत्री, संतोष जोशी, सुधीर भट्ट, जसवंत राठौर, राजकुमार जोशी, आनंदीलाल सोनी, शंकरलाल, संदीप कटारे, कमल कटारे, क्षमा कटारे, आशीष सोनी, ईश्वर सोलंकी, राकेश परिहार, राम गुलाटी, अशोक गुप्ता, आदित्य मेहता, वैष्णवी, रमा सैनी, विजय जोशी, मंजू सोनी, राजेश गेहलोत, अशोक नागर ने मुकेश के गाए गीतों की प्रस्तुति देकर महान गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन अजय गरवाल ने किया। शाम 7 बजे से रात 1 बजे तक गायकों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम में महान गायक को अनोखे अंदाज में मुकेश का गीत सुनाकर डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने खूब दाद बटोरी। अंत में सभी गायकों को प्रतिभा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।