top header advertisement
Home - उज्जैन << चित्रकूट धाम आश्रम के पुजारी को धमकी दी

चित्रकूट धाम आश्रम के पुजारी को धमकी दी


मड़ावदा | लुसड़ावन फंटे स्थित श्री चित्रकूट धाम आश्रम में आदी गणेश मंदिर के पीछे सूखा पेड़ काटने की बात पर पेड़ मालिक ने पुजारी से विवाद कर जान से मारने की धमकी दी। पुजारी अजय आनंददास ने खाचरौद थाने में शिकायत की है। शिकायत में बताया सूखा पेड़ मंदिर की बाउंड्रीवॉल बनाने में दिक्कत दे रहा था। पेड़ मालिक राधेश्याम पिता मांगीलाल पाटीदार से पेड़ कटवाने को कहा तो राधेश्याम की भाभी कलाबाई और भतीजे भेरूलाल ने गालीगलौज की। राधेश्याम के बेटे वैभव और हेमंत ने धमकी दी। इस सूखे पेड़ को काटने की बात पर पुजारी को जान से मारने की धमकी दी।

Leave a reply