महाकाल मंदिर के लिए एयरपोर्ट जैसा फेसेलिटी सेंटर बनकर तैयार होगा
उज्जैन । कलेक्टर उज्जैन अनोखा इतिहास रचने जा रहे है। जिसमे मंदिर का एक रूपया भी खर्च नहीं होगा। मगर एयरपोर्ट जैसा फेसेलिटी सेंटर बनकर तैयार होगा। जिसकी लागत 15 करोड़ रूपये आ रही है। पूरी तैयारी हो चुकी है। जल्दी ही इस पर काम भी शुरू हो जायेगा।
शासन से राशि लेकर या फिर मंदिर की राशि खर्च करके तो हर कोई निर्माण करवा सकता है। लेकिन कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम इससे अलग हटकर सोच रखते है। तभी तो उन्होंने कुछ अलग कदम उठाया है।कलेक्टर ने बगैर एक रूपया खर्च किये इस सेंटर के लिए 1 दानदाता को तैयार कर लिया है। एमडीएच मसाले वाले इस सेंटर को बनाने के लिए तैयार है। जिस पर लगभग 12 करोड़ रूपया खर्च आयेगा। ड्राइंग- डिजाइन तैयार हो गई है। बिलकुल एयरपोर्ट जैसा फेसेलिटी सेंटर होगा। जिसमें लॉकर की सुविधा से लेकर नहाने और खाने की भी सुविधा होगी। आम भक्त जो होटल में नहीं रूकना चाहता है। वह इस सेंटर में जाकर, निर्धारित शुल्क देकर तैयार हो सकता है। लॉकर में सामान रख सकता है। दर्शन करके केंटीन में भोजन का आनंद उठा सकता है और 3 घंटे में वापस लौट सकता है। यहीं पर भक्तों के लिए लड्डू प्रसाद का सेंटर भी रहेगा। 20 हजार स्केवयर फीट में यह सेंटर तैयार होगा। यह सेंटर अन्नक्षेत्र की जमीन पर बनेगा। एमडीएच कंपनी के संचालक ने सहमति प्रदान कर दी है। जल्दी ही इस पर काम शुरू होगा।अगर ये हुआ तो उज्जैन में एक प्रकार से उन भक्तो को फायदा होगा जो काम समय में ज्यादा अछि फेसिलिटी चाहते है उन्हें इसका जरूर फायदा होगा उज्जैन के लोगो के लिए ये अछि खबर है फ़िलहाल उज्जैन आने वाले भक्तो के लिए ज्यादा खास कोई फेसिलिटी नहीं है