सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरती गई तो होगी कार्रवाई
जिले में सीएम हेल्पलाइन का प्रभावी क्रियान्वयन हो। सभी अधिकारी इसके तहत मिलने वाले आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करें। जो लापरवाही करेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को हुई टीएल बैठक में इसके निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा सीएम हेल्पलाइन में समय सीमा का विशेष ध्यान रखें। दर्ज आवेदनों को सभी अधिकारी प्रतिदिन देखें। आवेदकों से चर्चा करें और उसी दिन निराकरण करें। आगामी 7 दिवस में कार्य में अपेक्षित सुधार लाएं। उन्होंने भिक्षावृत्ति के विरुद्ध चल रहे अभियान की भी समीक्षा की। कहा कि भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान को गति देकर निरंतर चलाएं। वर्तमान में त्योहारों के मद्देनजर धर्मस्थलों के आसपास विशेष निगरानी रखें। कलेक्टर ने चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के कायाकल्प के लिए चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। राजस्व बकाया वसूली काम में तेजी लाने के लिए कहा।