top header advertisement
Home - जरा हटके << करोड़ो खर्च करने के बदले इस शख्‍स ने सिर्फ 20 हजार में रचाई शाही शादी

करोड़ो खर्च करने के बदले इस शख्‍स ने सिर्फ 20 हजार में रचाई शाही शादी



पाकिस्तानः पाकिस्तान के एक फोटोग्राफर ने ऐसी शाही शादी रचाई है, जिसके बारे में चारों तरफ चर्चा की जा रही है. दरअसल, पाकिस्तान के रिजवान ने सिर्फ 20 हजार (10 हजार भारतीय रुपये) खर्च में पूरी शादी निपटा दी और मेहमानों की खातिरदारी में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. रिजवान ने ट्विटर के जरिए बताया कि उसने अपनी शादी सिर्फ 20 हजार में ही निपटा दी. यही नहीं अपनी शाही शादी में रिजवान ने मेहमानों के लिए मेन्यू में चिकन टिक्का, सीख कबाब, स्ट्रॉबेरीज और पथूरा चना हलवा जैसे पकवान बनवाए थे, जिसे खाकर उनके मेहमान भी बेहद खुश हुए. 

रिजवान ने बताया कि उन्होंने महंगे कपड़ों और ढोल नगाड़ों को अपनी शादी में शामिल न करके अपने मेहमानों के लिए शानदार खाने की व्यवस्था करवाई थी. जो कि उनके दोस्तों ने बनाया था. वहीं किसी बड़े लॉज या मैरिज गार्डन को बुक न करके अपने घर के छत पर ही शादी की जो कि उनके पिता ने सजाया था. शादी में ज्यादा लोगों को ना बुलाकर गिने-चुने दोस्तों और रिश्तेदारों को ही बुलाया था. उन्होंने बताया कि शादी में कुल 25 लोग थे. जिनमें उनके दोस्त, माता-पिता और रिश्तेदार शामिल थे.

वहीं रिजवान ने आगे बताया कि लोगों के बैठने के लिए उन्होंने इलेक्शन कमेटी से 25 कुर्सियां उधार ले ली थीं और मीठे की व्यवस्था उनके दोस्त ने की थी. इस तरह से पूरी शादी 20 हजार में ही निपट गई. उन्होंने बताया कि अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर उन्होंने शादी में खूब एंजॉय किया. कुल मिलाकर उन्हें बहुत मजा आया और अच्छा भी लगा कि शादी में किसी तरह की बर्बादी नहीं हुई.

बता दें रिजवान के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग रिजवान के इस कदम की बढ़-चढ़ कर तारीफ कर रहे हैं. जहां लोग शादी में लाखों खर्च कर देते हैं, जहां लोगों के लिए शादी का मतलब ताम-झाम है वहीं रिजवान का कहना है कि 'जो करना चाहते हैं करिए, बस याद रखें कि आप जो भी कर रहे हैं उसमें सुकून होना चाहिए. मन में खुशी होनी चाहिए.'

Leave a reply