top header advertisement
Home - उज्जैन << वनवासी कल्याण परिषद का 73वां स्थापना दिवस कल

वनवासी कल्याण परिषद का 73वां स्थापना दिवस कल


उज्जैन- वनवासी कल्याण परिषद नगरीय इकाई उज्जैन द्वारा वनवासी कल्याण परिषद् का 73वां स्थापना दिवस सेवा भारती द्वारा संचालित वनवासी कन्या छात्रावास नानाखेड़ा उज्जैन पर कल 26 दिसंबर 2024 गुरूवार को प्रातः 10 बजे मनाया जायेगा। अध्यक्ष जितेन्द्र जैन के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण परिषद् के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री भगवान सहाय, मुख्य वक्ता महानगर संघ चालक श्री योगेश भार्गव होंगे। कार्यक्रम पश्चात बच्चों को सामग्री वितरीत की जावेगी। कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह परिषद के सचिव मंजीतसिंह डंग, उपाध्यक्षगण डॉ.सम्राट घोष, विजय जायसवाल, वीरेन्द्र लढ्ढा, कोषाध्यक्ष आशीष पुजारा, सह कोषाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे, सहसचिव जोगेश गोविन्दानी ने किया है।

Leave a reply