स्वामित्व योजना के अंतर्गत भूस्वामी अधिकार अभिलेख के कार्य में उज्जैन जिला संभाग में प्रथम आया
उज्जैन- भू-अभिलेख अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी सर्वेक्षण हेतु तृतीय चरण में उज्जैन जिले की कुल 11 तहसीलों के समस्त ग्रामों में ग्राम आबादी क्षेत्र के कुल 1 हजार 90 ग्रामों को भू-सर्वेक्षण के अधीन कार्य पूर्ण किया गया है। उक्त योजना से संबंधित विभिन्न गतिविधियों जैसे सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा ड्रोन सर्वे किए गए आबादी लक्ष्यों की ग्राउंड टूथिंग, उपलब्ध संपत्तियों के साथ संपत्ति स्वामी का नामा जोड़ना (आरओआर एंट्री), आरओआर एंट्री पूर्ण ग्रामों के प्रकाशन की कार्यवाही एवं नवनिर्मित अधिकार अभिलेख के निर्माण को मिशन मोड पर करते हुए उज्जैन संभाग में प्रथम जिले के रूप में उज्जैन ने विगत 24 दिसंबर को कुल 1 हजार 90 आबादी ग्रामों को वेबसाईट mpbhulekh.gov.in पर प्रकाशन किया जा चुका है। इसके फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के लिए सटीक भूमि रेकॉर्ड बनाने, सम्पत्ति संबंधी विवादों को कम करने और हल करने ऋण, सहित वित्तीय लाभ लेने के लिए लोगों को अपनी संपत्ति का उपयोग करने की अनुमति देकर ग्रामीण भारत में वित्तीय स्वतंत्रता और स्थीरता लाने के लाभ प्राप्त होंगे।