मालवी भाभी के नाम से प्रसिद्ध यू ट्यूबर का उज्जैन आगमन पर महापौर द्वारा स्वागत सम्मान किया गया
उज्जैन- मालवी भाभी के नाम से प्रसिद्ध प्रख्यात यू ट्यूबर श्रीमती प्रतीक्षा नैय्यर का उज्जैन आगमन पर नगर निगम मुख्यालय स्थित महापौर कक्ष में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बाबा महाकाल का दुपट्टा एवं चित्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया इस दौरान मालवी भाभी द्वारा अपने चिर परिचित अंदाज में उज्जैन शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता को लेकर अपनी बात रखी गई।