top header advertisement
Home - उज्जैन << कॉलोनी की विकास अनुमति एवं पूर्णता प्रमाण पत्र देने से पूर्व जांच समिति द्वारा जांच करने के बाद ही अनुमति जारी की जाए-महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं कॉलोनी सेल की बैठक ली गई

कॉलोनी की विकास अनुमति एवं पूर्णता प्रमाण पत्र देने से पूर्व जांच समिति द्वारा जांच करने के बाद ही अनुमति जारी की जाए-महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं कॉलोनी सेल की बैठक ली गई


उज्जैन- मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं कॉलोनी सेल की बैठक विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी की द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं कॉलोनी सेल के अंतर्गत कॉलोनी की विकास अनुमति एवं पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए जाने से पूर्व जांच दल गठित करते हुए समिति द्वारा कॉलोनी की जांच की जाए उसी के पश्चात पूर्णता प्रमाण पत्र दिए जाने साथ ही मध्य प्रदेश शासन के राजपत्र द्वारा जारी नियम के तहत 3 साल तक कॉलोनी का संधारण कॉलोनाइजर द्वारा करने एवं उसके पश्चात कॉलोनी के रहवासियों द्वारा समिति गठित करते हुए कॉलोनी का संधारण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कॉलोनी सेल की बैठक में अधिकारियों से जानकारी ली गई कि विगत 2 वर्षों में कितनी राशि कॉलोनी सेल में विकास अनुमति के द्वारा प्राप्त हुई है एवं कितना काम कॉलोनी में किया गया कॉलोनी की विकास अनुमति कॉलोनी में सारे कार्य पूर्ण होने के पश्चात दी जाए विशेष कर सिवरेज की जांच की जाए ताकि पता चल सके की सिवरेज का आउटलेट कहां दिया गया है जिससे कॉलोनी में जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी इसके लिए कॉलोनी सेल की प्रभारी सदस्य की उपस्थिति में एक जांच दल गठित किया जाए जो समय-समय पर कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए जो कमियां है उसे पूर्ण करने हेतु कॉलोनाइजर को पत्र लिखें और कार्यों को पूर्ण करवाया जाए इसी के पश्चात कॉलोनी की विकास अनुमति जारी की जाए। बैठक में प्रभारी सदस्य डॉ योगेश्वरी राठौर,उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल,श्री मनोज मौर्य कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव,जोनल अधिकारी श्री डी एस परिहार उपस्थित रहे।

Leave a reply