top header advertisement
Home - उज्जैन << वृद्धा पेंशन योजना से मिली नई आशा

वृद्धा पेंशन योजना से मिली नई आशा


उज्जैन- भारत सरकार द्वारा चलित वृद्धा पेंशन योजना आज उन सभी बुजुर्गों का आसरा बन गई है जो कि उम्रदराज होने पर काम नहीं कर पाते इस स्थिति में जीवनयापन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं और इस उम्र में यह योजना उनके लिए कोई वरदान से कम नहीं हैं। शांता बाई ग्राम पंचायत सेमल्या नस्सर की रहने वाली है। जो कि मजदूरी करके जीवन यापन करती है उम्र होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने लगी फिर उन्हें पंचायत द्वारा इस योजना की जानकारी दी गई और उनका पंजीयन करवाया गया। इस योजना का लाभ उन्हें मिलना लगा और हर महीने धनराशि उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होने लगी। इस धनराशि से वह अपने पर खर्च है व किसी पर निर्भर महसूस नहीं करती। इस योजना के लाभ से उनको यह महसूस हुआ कि जैसे सरकार उनका दूसरा बेटा बनके आ गया हो और वह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद देती है और यह भी कहती है कि उन्हें आज अपने जीवन यापन के लिए किसी पर आश्रित होने की आवश्यकता नहीं है सरकार उनके लिए एक जीने की नई उम्मीद की रोशनी लेके आई है। इसके साथ उन्हें आयुष्मान भारत की योजना का भी लाभ मिल रहा है।

Leave a reply