top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्कृत नाट्य समारोह का आयोजन 28 दिसंबर से

संस्कृत नाट्य समारोह का आयोजन 28 दिसंबर से


उज्जैन- पारम्परिक संस्कृत नाट्य के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन द्वारा प्रतिवर्ष संस्कृत नाट्य समारोह का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में महाकवि कालिदास के साहित्य एवं अन्य संस्कृत साहित्य पर नाटकों की प्रस्तुति की जाती है। इस वर्ष का यह आयोजन 28 से 30 दिसम्बर, 2024 तक किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुये अकादमी के निदेशक डॉ. गोविन्द गन्धे ने बताया कि 28 दिसम्बर, 2024 को नाट्यभारती ‘शृंङ्गेरी’ कर्नाटक द्वारा महाकवि भास विरचित प्रसिद्ध नाटक ‘अभिषेकनाटकम्’ 29 दिसम्बर, 2024 को प्रतिभा सांस्कृतिक संस्था नईदिल्ली द्वारा महाकवि भास विरचित प्रसिद्ध नाटक ‘कर्णभारम्’ एवं 30 दिसम्बर, 2024 को ‘श्रीरङ्ग’ संगीत एवं कला संस्थान’ ग्वालियर द्वारा महाकवि भवभूति विरचित ‘महावीरचरितम्’ संस्कृत नाटकों की प्रस्तुतियाँ की जाएगी। सभी नाट्यप्रेमी एवं संस्कृतानुरागियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।

Leave a reply