प्रयास वैदिक गुरुकुल में बटुकों ने किया तुलसी पूजन
उज्जैन- भैरवगढ़ रोड स्थित प्रयास वैदिक गुरुकुल में बटुकों द्वारा तुलसी स्तोत्र का पाठ कर तुलसी पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नकुल कृष्ण सांवरा, मृदुल जोशी, कमल पंड्या थे। इस अवसर पर गुरुकुल के आचार्य प्रद्युम्न पाठक, प्रह्लाद प्रधान, वल्लभ जी, अध्यापिका ज्योति व्यास, निकिता शर्मा, सरिता शर्मा, नीलम दुबे ने पूजन कर्म में भाग लिया। गुरुकुल के आचार्य सुनील शर्मा ने विद्यार्थियों को तुलसी का महत्व बताया। साथ में तुलसी का प्रतिदिन दर्शन करने का महत्व भी समझाते हुए कहा कि तुलसी पूजन करना मोक्ष दायक है। सनातन धर्म में तुलसी को औषधि माना गया है जिस घर में जिस स्थान पर तुलसी का पौधा रहता है वहां सकारात्मक ऊर्जा रहती है।