top header advertisement
Home - उज्जैन << लाड़ली बहना योजना से मिल रहा आय में सहयोग

लाड़ली बहना योजना से मिल रहा आय में सहयोग


उज्जैन- श्रीमती विद्या सतवाल ग्राम पंचायत सेमल्या नस्सर की रहने वाली हैं। विद्या सतवाल और उनके पति मजदूरी पर आश्रित हैं तथा उनके घर में आर्थिक रूप से यही जीवनयापन का एक साधन हैं। इसी के माध्यम से वह अपने बच्चों की पढ़ाई व पालन पोषण करते हैं। ऐसे में अचानक से आने वाले खर्चों व मेहमान जाने आने में उन्हें काफी सोचना पड़ता था और कही से उधार व कर्ज लेने की परिस्थिति हो जाती थी। परन्तु जब उन्हें पंचायत द्वारा लाड़ली योजना के बारे में पता चला और उन्होंने इसमें अपना पंजीयन करवाया तत्पश्चात उन्हें इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया पर हर महीने उनके खाते में धनराशि प्राप्त होने लगी। इस धनराशि से उनको काफी सहयोग मिलने लगा और अब उन्हें उधार और कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं हैं उनका कहना है कि अब वह इस धनराशि में से कुछ पैसे थोड़े थोड़े जमा करके अचानक से आए हुए खर्चों व बच्चों की शिक्षा पर व्यय करती हैं और उन्हें अब मेहमान आने जाने के खर्चों से भी चिंता नहीं होती। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उनका आत्मबल हमेशा बना रहता हैं इस योजना की धनराशि उनकी आमदनी में एक ऐसा सहयोग प्राप्त हो गया हैं जिससे उन्हें कभी हिम्मत न हारने की उम्मीद मिली हैं।

Leave a reply