top header advertisement
Home - उज्जैन << आरटीओ के द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की दिलायी गई शपथ

आरटीओ के द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की दिलायी गई शपथ


उज्जैन- मंगलवार को आवास फाइनेन्सियर्स लि., राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी,आरटीओ उज्जैन परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और प्रशांति ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आवास यूथ सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के अन्तर्गत चयनित विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं का सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम प्रशांती कॉलेज में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले 400 प्रशिक्षणार्थियों को उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय ने सभी युवा अग्रदूतों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए उज्जैन जिले को लाइसेंस युक्त एवं दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए स्वयं को आदर्श वाहन चालक बनकर सड़क हादसों रहित राष्ट्र का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाने की हिदायत देते हुए कॉलेज मैनेजमेंट से कहा कि ऐसे स्टूडेंट्स को चिन्हित कर लाइसेंस बनवाने की अपील की। यातायात उप अधीक्षक दिलीप सिंह परिहार ने आवास फाइनेन्सियर्स लि. के सीएसआर पहल के साथ राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी टीम के इस प्रशिक्षण कार्य की सराहना की साथ ही सभी छात्रों को प्रशिक्षण उदाहरणों के साथ देकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। यातायात पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह ने सभी सड़क सुरक्षा अग्रदूतों से क्षेत्र में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित सडक संस्कृति विकसित करने में सहयोग की अपील की। सोसायटी के परियोजना समन्वयक भरत राज गुर्जर ने अभियान के उद्देश्यों पर के बारे में बताते हुए अब तक सोसायटी द्वारा 90हज़ार सडक सुरक्षा अग्रदूत बनाकर उन्हें हेलमेट वितरित किये आवास फ़ाइनेंशियर्स लि. के आर्थिक सहयोग से अब तक 23 हज़ार हेलमेट दिये जा चुके है इस वर्ष 8 हज़ार सडक सुरक्षा अग्रदूत बनाकर रियायती दर पर हेलमेट देने पर कार्य चल रहा है। राजस्थान के एआरटीओ एवं सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने सड़क सुरक्षा चक्र के बारे में बताते हुए सभी नियमों-उप नियमों/विनियमों व विभिन्न प्रावधानों की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी स्टूडेंट्स को अपनी भूमिका निभाते हुए किसी चिन्हित स्ट्रेच का परिवहन विभाग के साथ मिलकर रोड सेफ़्टी ऑडिट, बेसलाईन सर्वे, पब्लिक ऑपिनियन सर्वे, ट्रेफिक वोल्यूम सर्वे, एक्सीडेंट्स ट्रेंड डेटा प्राप्त कर एजुकेशन, एन्फोर्समेन्ट, इन्जीनियरिंग एवं हेल्थ ड्राइव चलाकर उस स्ट्रेच को दुर्घटना मुक्त बनाने जैसी रिसर्च परियोजना पर कार्य करने की आवश्यकता है। छात्रों को सड़क सुरक्षा अंकेक्षक, सड़क दुर्घटना अन्वेषक, विश्लेषक के साथ आईटीएस के रूप में स्कोप के बारे में बताया। आवास फाइनेनिशयर्स लि.उज्जैन के स्टेट हेड राजकुमार श्रीमाली और सेल्स से संजय शर्मा ने सभी युवाओं से सडक सुरक्षा अग्रदूत बनकर इस अभियान की थीम सुरक्षित भारत के लिए युवा जागृत-देश जागृत, युवा सुरक्षित-देश सुरक्षित के लिए संकल्प लेकर देश को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि कम्पनी सामाजिक सरोकार के कार्य पूरे देश में कर रही है जिसमें सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हमारा प्रमुख कार्यक्रम है जिसके आर्थिक सहयोग से इस वर्ष के अन्त तक 26 हज़ार सडक सुरक्षा अग्रदूत बन जायेंगे जिनकी पहचान आवास हेलमेट है। परिवहन विभाग की ओर से भानु जैन ने परिवहन विभाग के कॉलेजों में लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए कैम्प लगाकर प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कॉलेज मैनेजमेंट की ओर से वायस चेयरमेन अवनिश गुप्ता एवं प्राचार्य गुंजन यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा मैनेजमेंट की आशी गुप्ता और कॉलेज रजिस्ट्रार राहुल सिंह ने कॉलेज प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर जिले में सड़क दुर्घटनाओं और हो रही मौतो में कमी लाने के लिए सभी से सड़क सुरक्षा पर कार्य करने की अपील की। प्रशिक्षण के बाद हॉल सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, सर सलामत तो सब सलामत के नारों से गुंजायमान हो उठा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक दी तथा हेलमेट वितरित किये गये साथ ही आवास फ़ाइनेंशियर्स लिमिटेड द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिए गए। कार्यक्रम में, ट्राफिक पुलिस टीम, कॉलेज स्टाफ एवं आरटीओ टीम सहित कॉलेज के अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a reply