प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 दिसंबर को वीसी के माध्यम से स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा
उज्जैन- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 27 दिसंबर को वीसी के माध्यम से स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार 27 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। उक्त योजना के अंतर्गत जिलों में पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु एसडीएम उज्जैन को नोडल अधिकारी और तहसीलदार कोठी महल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।