top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर ने एमआईसी सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों पर की बिंदुवार चर्चा

महापौर ने एमआईसी सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों पर की बिंदुवार चर्चा


उज्जैन- मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नगर निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई जिसमें एमआईसी सदस्यों के साथ उनके विभागों को लेकर पृथक-पृथक रूप से चर्चा की गई जिसके अंतर्गत आगामी मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह आयोजन को लेकर अभी से प्रचार प्रसार किया जाए ताकि उक्त आयोजन गरिमामय रूप से अधिक से अधिक जोड़ों की उपस्थिति में संपन्न हो। शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख मार्गाे पर यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु यातायात विभाग के साथ बैठक करने हेतु निर्देश दिए गए, साथ ही कुछ मार्गों को एकांकी मार्ग किए जाने हेतु बात कही गई।
नगर निवेश शाखा, कॉलोनी सेल विभाग की समीक्षा के साथ ही महाशिवरात्रि पर्व पर इवेंट कंपनी के माध्यम से मेला लगाए जाने हेतु चर्चा की गई जिसमें मेले का सारा काम इवेंट कंपनी के माध्यम से करवाए जाने हेतु चर्चा की गई जिसमें मेले के साथ-साथ धार्मिक आयोजन कथा एवं भजन संध्या का आयोजन भी होगा। इसी के साथ पूर्व महापौर,निगम अध्यक्ष एवं पार्षदों जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मेलन किए जाने के विषय पर चर्चा की गई, एमआईसी सदस्यों से उनके विभागों के प्रस्ताव एवं प्रतिवेदन पर जानकारी लेते हुए चर्चा की गई। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी उपस्थित रहे।

Leave a reply