top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 90 अंक नीचे, निफ्टी 10915 के आसपास

सेंसेक्स 90 अंक नीचे, निफ्टी 10915 के आसपास


 

ब्याज दरें बढ़ने से यूएस बाजारों में दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली है। फेड के फैसले के बाद यूएस मार्केट 2 फीसदी तक फिसले हैं। फेड ने ब्याज दरें बढ़ाकर 2.25-2.50 फीसदी कर दिया है। कल के कारोबार में डाओ 470 अंक गिरकर बंद हुआ। 2 दिनों में ये 800 अंक टूट चुका है। एशियाई बाजारों में आज चौतरफा कमजोरी देखने को मिल रही है। मगर कच्चे तेल से संकेत अच्छे मिल रहे हैं। इसमें करीब 5 फीसदी की जोरदार गिरावट देखनें को मिली है। ब्रेंट पर भाव 55 डॉलर के नीचे फिसल गया है।


इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल भी सुस्त नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स 36340 के आसपास और निफ्टी 10915 के आसपास दिख रहा है। बाजार में आज दिग्गज शेयरों में सुस्ती के बावजूद मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीद दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 14,815 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 15580 के स्तर पर दिख रहा है। ऑयल एंड गैस शेयरों में आज बिकवाली का दबाव है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 13770 के स्तर पर दिख रहा है।


बैंकिंग शेयरों में आज सुस्ती दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27305 के आसपास दिख रहा है। रियल्टी और आईटी शेयर भी बाजार पर दबाव बना रहे हैं। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है।


हालांकि कारोबार के इस दौरान ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में अच्छी खरीद आती हुई दिख रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक बाजार को लीड करते नजर आ रहे हैं।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 90 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 36340 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 10915 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply