top header advertisement
Home - जरा हटके << महिला ऑफीसर से गिरफ्तार होने लोग बनने लगे चोर

महिला ऑफीसर से गिरफ्तार होने लोग बनने लगे चोर



 आमतौर पर पुलिस का नाम सुनते ही लोगों की सांसे फूलने लगती हैं, लेकिन इन दिनों एक हॉट पुलिस अफसर अपनी खूबसूरती के कारण इंस्टाग्राम पर इतनी छाई हुई हैं। उनकी खूबसूरती के कारण अब उन्हें अपनी नौकरी ही खतरे में नजर आने लगी है।

जी हां, दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल महिला पुलिसकर्मी अपनी खूबसूरती और फिट बॉडी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जर्मनी की इस महिला पुलिस अधिकारी के हाथों लोग गिरफ्तार होने के लिए नियमों को तोडऩा पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, जर्मनी में इन दिनों लोगों को एक महिला पुलिसकर्मी एड्रिएन कोलेसजर की खूबसूरती की वजह से लोग उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं। एड्रिएन कोलेसजर के फैन्स यहां तक कहते हैं कि वो इनके सामने गाड़ी स्पीड में चलाएंगे, जिससे वो हमें गिरफ्तार कर सकें।

इस महिला पुलिस ऑफिसर की उम्र अभी 31 साल है और इनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं ‘मैडम हमें गिरफ्तार कर लो।’

एड्रिएन रोज अपनी फिट बॉडी की सबसे ज्यादा फोटोज वर्कआउट के बाद इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रही हैं। उन्होंने अपने सिक्स पैक एब्स से लोगों को खासा प्रभावित किया है।

आपको बता दें कि एड्रिएन कोलेसजर पिछले दो साल से अपनी खूबसूरत फोटोज से इंस्टाग्राम सेंसेशन बनी हुई हैं।

करीब दो साल में एड्रिनी के लाखों फॉलोअर बन गए हैं। लेकिन पुलिस डिपार्टमेंट को उनकी ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है।

दिलचस्प बात तो यह है कि लंबे समय से ‘मॉडल पुलिस ऑफिसर’ के नाम मशहूर हुईं एड्रिएन कोलेसजर को पुलिस डिपार्टमेंट ने चेतावनी दी है।

डिपार्टमेंट ने साफ कह दिया कि एड्रिएन कोलेसजर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर डालना बंद कर दें, वरना उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।

Woman dubbed the most beautiful policewoman in Germany is summoned by bosses and ordered to choose between being a cop or a model after her glamorous photos go viral - Weird Stories in Hindi

Leave a reply