top header advertisement
Home - जरा हटके << यहॉं सड़क पर हुआ ट्रेफिक जाम की जगह चॉकलेट जाम

यहॉं सड़क पर हुआ ट्रेफिक जाम की जगह चॉकलेट जाम



चॉकलेट किसे पसंद नहीं होती लेकिन, अगर लोगों को स्वाद के साथ मुस्कान देने वाली ये चॉकलेट मुसीबत बन जाए, तो सोचिए क्या होगा. जर्मनी के वेस्टोनन शहर में कुछ ऐसा हुआ, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, जर्मनी में एक चॉकलेट फैक्ट्री में लिक्विड चॉकलेट लीक होकर बाहर आ गया और सड़कों पर बहने लगा. सड़क सफाई की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

जानकारी के मुताबिक, ये जर्मनी के वेस्टनेन शहर में हुआ. फैक्ट्री के अंदर रखा चॉकलेट टैंक जरूरत से ज्यादा भर गया था और वह ओवरफ्लो हो गया था. ओवरफ्लो होने के कारण चॉकलेट फैक्ट्री से बाहर आकर सड़कों पर बहने लगी और एक सड़कों पर फैल गई. ये बिलकुल उसी तरह था, जैसे किसी ने ब्राउन कलर की कारपेट बिछा दी हो. एक टन चॉकलेट बाहर बिखर गई और देखते ही देखते ठोस हो गई. लोग सड़क पर ये नजारा देख हैरान हो गए और सड़क पर यातायात रुक गया. 

हालांकि, लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट इस चीज से काफी परेशान हो गया. क्योंकि इसके कारण इलाके की पूरी यातायात व्यवस्था खराब हो गया. 25 दमकल कर्मचारियों ने गर्म पानी और फावड़े आदि की मदद से 1 टन चॉकलेट को रास्ते से साफ किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भी रास्ते की सफाई में दमकल कर्मचारियों की काफी मदद की. बड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे के बाद रास्ते को साफ किया जा सका. 

Leave a reply