एक साथ 27 कैंचियों से बाल काटता है ये शख्स
आम तौर पर आपने कई हेयर स्टाइलिश को लोगों के बाल काटते देखे होंगे। हेयर स्टाइलिश अपने इस हुनर की बदौलत लोगों के बालों को नया लुक देते हैं। आज हम आपको एक खास हेयर स्टाइलिश से मिलवाएंगे।
बाल काटने का इनका अजीबोगरीब तरीका ही इन्हें बनाता है सबसे अलग। वैसे तो आप भी जब बाल कटवाने हेयर ड्रैसर के पास जाते हैं हेयर ड्रैसर छोटी, बड़ी कैंची से आपके बाल काटता है। ज्यादा से ज्यादा दो कैंचियों का इस्तेमाल ही किया जाता है लेकिन पाकिस्तान में एक ऐसा हेयर ड्रैसर है जोकि एक साथ 27 कैंचियों से अपने ग्राहक के बाल काटता है। जी हां, सुनने में अजीब लगता है लेकिन ये सच है।
पाकिस्तान के गुजरांवाला इलाके के राहवाली कैंट एरिया निवासी मोहम्मद अवैस का 27 कैंचियों से बाल काटने का स्टाइल काफी प्रसिद्ध है। जब अवैस बाल काटते हैं तो कई लोग उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं। 26 वर्षीय मोहम्मद अवैस ने 6 माह पहले ही अपना सैलून खोला है।
इतनी है फीस...
अवैस एक बार बाल काटने के 250 रुपए लेते हैं। 10 साल से बाल काटने के पेशे से जुड़े अवैश ने ये महारत ईरान में ली और बाद में वह इटली में काम करने लगे। वह कहते हैं कि 27 कैंचियों को एक साथ पकडना और फिर बाल काटना आसान नहीं है इसके लिए उन्होंने काफी प्रैक्टिस की है।