ईशा अंबानी में अपनी शादी में पहनी मॉं नीता की 35 साल पुरानी साड़ी
ईशा अंबानी ने बुधवार (12 दिसंबर) को आनंद पीरामल संग सात फेरे लिए. दूल्हा-दुल्हन बने ईशा-आनंद की रॉयल वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सबसे ज्यादा चर्चा ईशा अंबानी के आउटफिट की है.
ईशा और आनंद शादी में एक-दूसरे से मैचिंग कलर के आउटफिट में नजर आए. ईशा ने अपनी शादी में ऑफ वाइट लहंगा पहना हुआ था. ईशा ने गले में कीमती स्टोन्स का हैवी चोकर पहना था जो ब्राइड लुक को और खूबसूरत बना रहा था. लेकिन उनके इस लुक को सबसे ज्यादा एक चीज स्पेशल बना रही थी वो थी मां नीता अंबानी की शादी की साड़ी, जो तकरीबन 35 साल पुरानी है.
मां नीता अंबानी की इस साड़ी को ईशा ने अपने लहंगे के साथ दुपट्टे की स्टाइल में टीपअप किया. ये उनके ब्राइडल लुक को एट्रैक्टिव बना रहा था.
वेडिंग में ईशा ने 16 कली का लहंगा पहना था. लहंगे की हर कली पर जरदोजी और मुकेश वर्क किया गया. पूरे लंहगे पर हाथ से कारीगरी की गई है. लहंगे की हर एक फ्लावर जाली को क्रिस्टल और सीक्वेंस से हाईलाइट किया गया.
ईशा के इस शानदार लहंगे को अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है.
बता दें कि साल की सबसे भव्य शादी में बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश की तमाम मशहूर हस्तियां शरीक हुईं. इससे पहले उदयपुर में प्रीवेडिंग जश्न मना गया था.