top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 36000 के आसपास, निफ्टी 60 अंक ऊपर

सेंसेक्स 36000 के आसपास, निफ्टी 60 अंक ऊपर


 

आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मजबूत दिखाई दे रहे हैं। एशियाई बाजारों में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। वहीं, कल के कारोबार में डाओ 150 अंकों से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। इन अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार भी आज बढ़त दिखा रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 36000 के आसपास और निफ्टी 10800 के करीब कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल तेज नजर आ रही है। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी शानदार खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़त के साथ 14545.04 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 15200.46 के स्तर पर दिख रहा है।

बैंकिंग शेयरों में भी आज खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 26,836.05 के स्तर पर दिख रहा है। ऑयल एंड गैस शेयरों में भी आज बढ़त दिख रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 13163.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फार्मा और और मेटल को छोड़कर आज सभी सेक्टरों में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.8 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.1 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 220 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 36000 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10800 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply