top header advertisement
Home - व्यापार << मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' में हुई ईशा-आनंद की शादी

मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' में हुई ईशा-आनंद की शादी



ईशा अंबानी और आनंद पीरामल शादी के बंधन में बंध गए हैं. ईशा और आनंद दोनों ही कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आए. शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

ईशा ने शादी में व्हाइट कलर का लहंगा पहना. लहंगे पर गोल्डन कलर से कारीगरी की गई है. दुल्हन के जोड़े में ईशा का लुक काफी आकर्षक है. वहीं आनंद के लुक की बात करें तो वे भी दूल्हे के गेटअप में हैंडसम लग रहे थे. 

बेटी को दुल्हन के जोड़े में देख नीता और मुकेश अंबानी भावुक होते नजर आए. 

जब बेटी को दुल्हन के जोड़े में देख भावुक हुए नीता-मुकेश अंबानी

ग्रैंड शादी में तमाम सेलिब्रिटी और राजनेता शामिल हुए. बच्चन परिवार, रेखा, आमिर खान, किरण राव, दीपिका-रणवीर, निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान के अलावा कई दिग्गज राजनेता भी शादी का हिस्सा बने. हिलेरी क्लिंटन भी ईशा की शादी में मेहमान बनीं.

ईशा-आनंद की शादी मुंबई स्थित अंबानी के घर "एंटीलिया" में हुई. एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया था. एंटीलिया पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल एजेंसीज को भी सिक्योरिटी के लिए बुलाया गया था. शादी में आने वाले वीआईपी महमानों के मद्देनजर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

जब बेटी को दुल्हन के जोड़े में देख भावुक हुए नीता-मुकेश अंबानी

Leave a reply