एसबीआई (SBI) ने किया कर्जदरों में इजाफा, चुकाना होगी ज्यादा EMI
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी कर्ज की दरों मे इजाफा कर दिया है। सोमवार को बैंक ने एमसीएलआर दरों में 5 बेसिस प्वाइंट (0.05 फीसद) का इजाफा किया है। इस इजाफे के साथ ही एसबीआई के एक वर्ष की एमसीएलआर अब 8.55 फीसद होगी। आपको बता दें कि एमसीएलआर एक बेंचमार्क दर होती है। ये वो दर होती है जिस पर किसी बैंक से मिलने वाले ब्याज की दर तय होती है। इससे कम दर पर देश का कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता है, सामान्य भाषा में यह आधार दर ही होती है।
SBI के इस फैसले का असर?
एसबीआई की ये नई एमसीएलआर दरें आज से ही (10 दिसंबर 2018) प्रभावी हो गई हैं। अब इस इजाफे के बाद होम लोन, ऑटो लोन और अन्य तरह के लोन का महंगा होना तय माना जा रहा है। आसान शब्दों में अगर समझें तो अगर आपने होम लोन ले रखा है तो आपकी ईएमआई इसी महीने से बढ़ जाएगी।
एसबीआई की ओवरनाइट एमसीएलआर अब 8.20 फीसद हो गई है। तीन महीनों की एमसीएलआर 8.25 फीसद जबकि छह महीने की एमसीएलआर 8.40 फीसद हो गई है। इसके अलावा एक वर्ष के लिए एमसीएलआर 8.55 फीसद हो गई है। यह जानकारी एसबीआई की वेबसाइट पर दर्ज है। एमसीएलआर में इजाफे के साथ ही बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) और बेस रेट को भी बढ़ाकर क्रमश: 13.80 फीसद और 9.05 फीसद कर दिया है। इन दोनों में 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है।