89 साल की दादी मॉं आनलाइन बिक्री कर कमाती है डॉलर्स में ....
सपने पूरे करने की कोई उम्र नही होती. सपने किसी भी उम्र में देखे जा सकते हैं और किसी भी उम्र में पूरे किए जा सकते हैं. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है लतिका चक्रवर्ती. 89 साल की उम्र में लतिका खुद अपने हाथों से पोटली बनाकर ऑनलाइन सेल करती हैं. अपनी हर एक बनाई हुई पोटली का वो खास नाम भी रखती हैं.
आसाम के धुबरी की रहने वाली लतिका चक्रबर्ती ने सर्वेयर अधिकारी कृष्णा लाल चक्रबर्ती के शादी की. उनके जाने के बाद लतिका अपने बेटे भारतीय नौसेना अधिकारी में कैप्टन राज चक्रबर्ती के साथ रहने लगीं. उन्होंने अपने जीवन में बहुत ट्रैवल किया और अपने हर सफर से साड़ी और कुर्ती जैसे तमाम कपड़ों की खरीदारी भी की. इन कपड़ों पर किए गए काम से वो बहुत प्रभावित हुआ करती थीं. इसी वजह से उन्हें खुद भी डिज़ाइनिंग करना और सिलाई काफी पसंद थी. अपने बच्चों के लिए भी वही कपड़े सिला करती थीं. लेकिन अब वो अपना यही प्यार पोटली के जरिए लोगों तक पहुंचा रही हैं.
2014 से उन्होंने इन पोटलियों को बनाना शुरू किया और अब तक 300 से ज्यादा पोटली बना चुकी हैं. इन पोटलियों को अपने ही वो अपनी ही सूट और साड़ियों के बचे हुए कपड़ों से बनाती हैं. लतिका हर खास मौकों पर अपनी इन्हीं बनी हुई पोटलियों को दोस्तों और परिवार वालों को गिफ्ट किया करती थीं.
उनके इस गिफ्ट से ही उन्हें इतनी तारिफ और प्यार मिला कि अब वो इन्हीं पोटलियों को ऑनलाइन सेल भी करती हैं. latikasbags.com नाम से उनकी एक वेबसाइट है जिसे जर्मनी से उनका पोता चलाता है. इन पोटलियों की कीमत डॉलर में है.