top header advertisement
Home - जरा हटके << गोताखोरों ढूंढ़ निकाला 400 साल पहले डूबे जहाज का मलबा

गोताखोरों ढूंढ़ निकाला 400 साल पहले डूबे जहाज का मलबा


गोताखोरों ढूंढ़ निकाला 400 साल पहले डूबे जहाज का मलबा 
पुरातत्वविदों का दावा है कि उन्हें 400 साल पहले पुर्तगाल तट पर डूबे जहाज का मलबा मिला है. माना जा रहा है कि यह जहाज मसालों और अन्य सामग्री के साथ भारत से पुर्तगाल जा रहा था.

पुरातत्वविद इस मलबे को पिछले दो दशक की समुद्री खोजों में बेहद अहम मान रहे हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन से सटे शहर काशकाइश के तट पर मिला ये मलबा समुद्र की सतह से महज 40 फीट नीचे था. अनुमान लगाया गया जा रहा है कि यह जहाज साल 1575 से 1625 के दौरान भारत से लिस्बन आते वक्त डूबा होगा. 

गोताखोरों को जहाज के मलबे में काली मिर्च, कांसे के बनी तोपें और कौड़ियां मिली हैं. कौड़ी का प्रयोग उस समय अफ्रीका के कुछ हिस्सों में गुलामों की खरीद-फरोख्त में मुद्रा के रूप में किया जाता था. पुर्तगाल प्रशासन ने बताया कि ये मलबा पिछले महीने देश के अटलांटिक तट पर मिला था. शुरुआती खुदाई में चीनी मिट्टी और सेरेमिक के बर्तन भी मिले हैं जिन्हें 16वीं और 17वी सदी में चीन के वानली साम्राज्य से जुड़ा माना जा रहा है.

Leave a reply